इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लड़कियों ने एडमिशन लिया है. पिछले साल जहां 8 फीसदी लड़कियों का एडमिशन हुआ था, वहीं इस साल कुल 9 फीसदी लड़कियों ने एडमिशन लिया है.
कुल 18 आईआईटी में 9,974 स्टूडेंट्स को इस साल सीट मिला है, जिनमें से 900 लड़कियां है. इस साल IIT की परीक्षा पास करने वाली लड़कियों की संख्या 11 फीसदी थी. दाखिले के लिए करीब 18 फीसदी लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ऐसा माना जा रहा है कि जब से IIT की परीक्षा दो चरणों में आयोजित होने लगी है तब से लड़कियों के रिजल्ट का ग्राफ बढ़ा है.
वहीं, कई शिक्षकों का मानना है कि संकीर्ण सामाजिक सोच के कारण लड़कियां बड़े इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल आईआईटी बंबई के पांच स्टूडेंट्स को सोशल नेटवर्किंग साइट से प्लेसमेंट में टॉप ऑफर मिले थे, इन स्टूडेंट्स में दो लड़कियां भी शामिल थी.