राजधानी के स्कूलों में आज नर्सरी एडमिशन के लिए पहली लिस्ट सोमवार देर शाम जारी कर दी गई. काफी समय से दिल्ली में अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे.
मेरिट 100 अंक के फॉर्मूले के आधार पर हुई तैयार
सामान्य वर्ग की मेरिट स्कूलों में जारी की गई तो ई.डब्ल्यू.एस वर्ग के बच्चों की सूची शिक्षा निदेशालय ने जारी की है. इस बार दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में मेरिट 100 अंक के फॉर्मूले के आधार पर तैयार की गई हैं. अहम बात यह है कि इसमें हर छात्र के नंबर दर्शाए गए हैं.
इस साल भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और वंचित समूह श्रेणी के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं. इसमें नर्सरी एडमिशन के लिए सोमवार को ऑनलाइन ड्रॉ किया गया. अभिभावकों को 24 घंटे के अंदर एसएमएस के जरिये अलॉट हुए स्कूल की जानकारी दी जाएगी. अभिभावक वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं.
73 हजार से ज्यादा आए आवेदन
इस साल 73 हजार से अधिक आवेदन ई.डब्ल्यू.एस श्रेणी में आए थे. सीटें 23 हजार से अधिक हैं. आपको बता दें कि 22 फरवरी तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला होगा.