दिल्ली सरकार के बार बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद दिल्ली के 80 से अधिक स्कूलों ने नर्सरी दाखिले के लिए अपना मापदंड घोषित नहीं किया है जबकि नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
शिक्षा निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक 1737 निजी स्कूलों में से 88 ने तय समय सीमा बीत जाने और कड़ी कार्रवाई किये जाने की विभाग की चेतावनी के बाद भी अपना मापदंड नहीं जारी किया है.
शिक्षा निदेशालय ने सभी गैर सहायताप्राप्त स्कूलों से दाखिले के लिए एक ऐसा मापदंड तैयार करने और अपनाने को कहा था जो स्पष्ट, सुपरिभाषित, समान, गैरभेदभावकारी और पारदर्शी हो. स्कूलों से साल 2016-17 के अकादमिक सत्र के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए अपनाये गए इस मापदंड को 20 दिसंबर तक निदेशालय की वेबसाइट पर डालने को कहा गया था.
जब 1300 से अधिक स्कूल इस समय सीमा के अंदर ऐसा नहीं कर पाए तब निदेशालय ने उसकी समय सीमा 25 दिसंबर तक बढ़ा दी और निर्देश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. बाद में यह समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ायी गयी. दिल्ली में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया एक जनवरी को शुरू होगी जो 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी.