नर्सरी दाखिले की गाइडलांइस इस साल सिंतबर में आने की उम्मीद जताई जा रही है. वैसे हर साल यह गाइडलाइंस दिसंबर में जारी की जाती हैं. दरअसल, पिछले साल गाइडलाइंस और प्वॉइंट सिस्टम को लेकर बवाल मचा था. ऐसे में इस साल स्कूल प्रशासन चाहते हैं कि जल्दी गाइडलाइंस आएं ताकि उनके पास दाखिले के लिए समय हो और नए सेशन में देरी न हो.
आपको बता दें कि प्वॉइंट सिस्टम को लेकर अभी तक कोई फैसला नही हुआ है. हालांकि पिछले साल मैनेजमेंट कोटा खत्म कर दिया गया था. लेकिन स्कूल एसोसिएशन का मानना है कि हो सकता है कि इस साल मैनेजमेंट कोटा फिर से लागू हो जाए. उम्मीद है गाइडलाइंस जल्दी आने की वजह से अलग-अलग स्कूलो में नर्सरी एडमिशन के ड्रॉ की तारीख भी क्लैश नहीं होगी.
हर साल मिशन नर्सरी एडमिशन अभिभावकों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं. ऐसे में इस साल उम्मीद यही है कि गाइडलाइंस जारी होने से लेकर नए सेशन की शुरुआत तक सब कुछ समय पर होगा.