एक निजी स्कूल की लिफ्ट में फंसने से पांच साल की छात्रा की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार को हुआ.
छात्रा की पहचान नर्सरी में पढ़ने वाली रेहाना फातिमा के रूप में की गई है, जो तीसरी मंजिल पर स्थित अपनी कक्षा में जा रही थी. इसी दौरान वह लिफ्ट के दरवाजों के बीच फंस गई और उसकी मौत हो गई.
घटना मलकपेट क्षेत्र के मूसरामबाग स्थित स्टार किड्स स्कूल की है. पीड़िता के माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने लापरवाही के लिए स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद स्कूल में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य और अन्य लोगों से पूछताछ की.
इनपुट: IANS