scorecardresearch
 

मरीज को कंधे पर रखकर 8 किमी दूर अस्पताल ले गया ये डॉक्टर

आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो अपने पेशे/काम के प्रति ईमानदार रहते हैं? जानिए एक ऐसे डॉक्टर के बारे में जिन्होंने अपने पेशे को अपना धर्म समझा और मरीज की जान बचाने के लिए खींचता रहा 8 किलोमीटर तक खाट....

Advertisement
X
महिला को अस्पताल ले जाते हुए डॉक्टर ओमकार
महिला को अस्पताल ले जाते हुए डॉक्टर ओमकार

Advertisement

अक्सर खबरें आती हैं कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की जान चली गई. लेकिन कई ऐसे डॉक्टर भी हैं, जो मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खुद मुश्किलों का सामना करके उनका इलाज करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही डॉक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने दूर-दराज गांव में पहुंचकर एक गर्भवती महिला की मदद की.

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के सुदूर गांव में डॉक्टर ओमकार होता रहते हैं, जिन्होंने एक ऐसे गांव में जाकर गर्भवती महिला की डिलीवरी में मदद की जहां पहुंच पाना बेहद कठिन है.

असल में इस गांव तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता, जंगल, नदी, पहाड़ रास्ते में पड़ते हैं. डॉक्टर ने इन सबकी परवाह किए बिना रात में इस गांव में पहुंचकर गर्भवती महिला की डिलीवरी में मदद की. लेकिन डिलीवरी के बाद महिला की हालत खराब होने लगी, जहां उन्होेंने महिला को तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया.

Advertisement

ये शख्स लाखों दृष्टिहीनों को दिखाता है जीने की राह...

डॉक्टर ओमकार ने हार ना मानते हुए अपने मरीज के दर्द को समझा और परिजन के साथ उस खाट को उठाकर 8 किलोमीटर पैदल चले, जिसमें महिला लेटी हुई थी. वह जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने के लिए कोशिश कर रहे थे ताकि महिला के साथ-साथ उसके बच्चे को भी उचित देखभाल मिल सके.

13 साल में पास की 12वीं, 8 भाषाओं में बात करती है जाह्नवी

आखिरकार डॉक्टर की ये मेहनत सफल रही और महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की जान बचाने के लिए डॉक्टर ओमकार ने जिस तरह कोशिश की, वो उनके प्रोफेशन का मान बढ़ाता है. अपने काम के प्रति उन्होंने दुनिया को ये दिखा दिया कि आप जिस भी पेशे में काम कर रहे हैं उसकी पूरी इज्जत करें.

Advertisement
Advertisement