इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थानों में इस बार पिछले सालों की तुलना में काफी कम प्लेसमेंट हुए हैं. IIT खड़गपुर, कानपुर और रुड़की में रिक्रूटमेंट्स का आंकड़ा गिरा है. जबकि IIT मुंबई, मद्रास और गुवाहाटी में यह आंकड़ा थोड़ा बहुत बढ़ा है, हालांकि इस दौरान फर्मों ने जो ऑफर्स दिए हैं, उनमें कमी देखी गई है.
बड़े रिक्रूटर्स जैसे कोल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट आदि ने पिछले सालों की तुलना में कम ऑफर लेटर्स दिए हैं.
IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
IIT खड़गपुर में इस बार 1,080 छात्रों को ऑफर्स मिले हैं जबकि पिछले साल ये संख्या 1,300 थी. वहीं IIT कानपुर में 725 ऑफर मिले, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 800 था.
विशेषज्ञ इसे नोटबंदी से जोड़कर तो नहीं देख रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कई संस्थान इस समय बाजार के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं.
IIT गांधीनगर में बनेगा भारतीय सेना का रिसर्च सेंटर
शायद यही वजह है कि पिछले साल जहां IIT खड़गपुर में माइक्रोसॉफ्ट ने 25 ऑफर दिए थे वहीं इस बार केवल 9 ऑफर दिए हैं. इसी कंपनी ने IIT कानपुर में पिछले साल 21 ऑफर्स दिए थे लेकिन इस बार केवल 6 दिए हैं. इसी तरह IIT रुढ़की में पिछले साल 30 ऑफर दिए थे पर इस बार केवल 17 ही दिए.