scorecardresearch
 

आंसरशीट पर 'ओम' या '786' लिखने पर रद्द हो सकती है परीक्षा

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को हिदायत दी है कि वे अपने आंसरशीट पर 'ओम' या '786' जैसी किसी धार्मिक संख्याआों या चिन्हों का प्रयोग न करें.

Advertisement
X
UP Board Exam
UP Board Exam

वे स्टूडेंट्स सावधान हो जाएं जिनकी आदत आंसरशीट पर 'ओम' या '786' लिखने की है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में धार्मिक चिन्हों या संख्याएं लिखने वाले स्टूडेंट की परीक्षा रद्द की जा सकती है.

Advertisement

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्टूडेंट्स को कॉपी पर 'ओम' और '786' जैसे चिन्हों या संख्याओं का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. परिषद ने अपने आदेश में कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आंसरशीट में इस तरह की चीजें लिखते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा.

परिषद की ओर से उठाए गए इस कदम का मकसद स्टूडेंट्स के धर्म को परीक्षकों से गुप्त रखना है. वहीं, बोर्ड ने परीक्षा अधिक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजट परीक्षा कक्ष में नही ले जाने दिया जाए.

Advertisement
Advertisement