वे स्टूडेंट्स सावधान हो जाएं जिनकी आदत आंसरशीट पर 'ओम' या '786' लिखने की है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में धार्मिक चिन्हों या संख्याएं लिखने वाले स्टूडेंट की परीक्षा रद्द की जा सकती है.
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्टूडेंट्स को कॉपी पर 'ओम' और '786' जैसे चिन्हों या संख्याओं का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. परिषद ने अपने आदेश में कहा है कि अगर स्टूडेंट्स आंसरशीट में इस तरह की चीजें लिखते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा.
परिषद की ओर से उठाए गए इस कदम का मकसद स्टूडेंट्स के धर्म को परीक्षकों से गुप्त रखना है. वहीं, बोर्ड ने परीक्षा अधिक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल या किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजट परीक्षा कक्ष में नही ले जाने दिया जाए.