scorecardresearch
 

कॉलेजों में लोकपाल की नियुक्ति जरूरी- स्मृति ईरानी

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को संसद में बताया कि प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र कॉलेजों की गुणवत्ता को लेकर परेशान हैं.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को संसद में बताया कि प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र कॉलेजों की गुणवत्ता को लेकर परेशान हैं.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने संसद में यूजीसी शिकायत निवारण रेगुलेशन एक्ट, 2012 की बात की. उन्होंने कहा इस एक्ट के मुताबिक कॉलेजों में लोकपाल की नियुक्ति की जानी चाहिए, जिससे कॉलेजों की गुणवत्ता बनाने के लिए काम किया जा सके.

उन्होंने कहा, 'यूजीसी पहले भी सभी कॉलेजों को लोकपाल की नियुक्ति के लिए निर्देश दे चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने भी विपलव शर्मा के केस में डीम्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई थी, जिसके बाद लोकपाल का फैलला किया गया था.

स्मृति ईरानी ने बताया, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को शिकायत निवारण कमेटी बनाने का अधिकार है. कमेटी में यूजीसी के चेयरमैन, केंद्रिय विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य सदस्य शामिल होंगे.

आपको बता दें, यूजीसी शिकायत निवारण रेगुलेशन एक्ट, 2012 के अनुसार कॉलेजों को लोकपाल की नियुक्ति और शिकायत निवारण कमेटी का गठन करना जरूरी है. शिकायत निवारण कमेटी का काम छात्रों की शिकायतें सुनना, रैगिंग और शोषण जैसे मामलों को देखना है.

Advertisement
Advertisement