फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के डायरेक्टर पद के लिए गजेंद्र चौहान के अलावा किसी से संपर्क नहीं किया गया था. इसका खुलासा एक अंग्रेजी अखबार को मिले आरटीआई के जवाब में हुआ है.
ऐसी खबर आ रही थी कि FTII के पद के लिए बड़े कलाकारों को एप्रोच किया गया था. मगर इस आरटीआई की मानें तो यह खबर गलत है. रिकॉर्ड के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को FTII की गवर्निंग काउंसिल के चीफ पद के लिए एप्रोच नहीं किया गया था.
इसमें आगे कहा गया है कि FTII का अध्यक्ष भारत सरकार की ओर से चुना जाता है. यही अध्यक्ष गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन होता है. अंग्रेजी अखबार ने उन उम्मीदवारों के नाम जानने के लिए आरटीआई डाला था, जिन्हें गजेंद्र चौहान की नियुक्ति करने से पहले एप्रोच किया गया था.