दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना स्टूडेंट्स का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने और इस ओर राह को आसान बनाने के लिए डीयू ने ओपन डेज की शुरुआत नॉर्थ कैंपस कॉन्फ्रेंस सेंटर में की है. गुरुवार को इसका पहला दिन था, जिसमें ओपन डेज में कई स्टूडेंट्स अपने माता-पिता के साथ काउंसिल सेशन में पहुंचे.
अपने सवालों के जबाव पाने के लिए कई स्टूडेंट्स डीयू के ओपन डेज का हिस्सा बने. ओपन डेज के पहले दिन छात्रों ने एडमिशन रूल्स, बेस्ट ऑफ फोर के कैल्कुलेशन और Sports Quota/ECA से जुड़े सवालों के बारे में पेनलिस्ट से खुलकर सवाल-जबाव किए, वहीं स्टूडेंट वेलफेयर डीन स्टूडेंट्स के कंफ्यूजन को दूर करते नजर आए.
स्टूडेंट्स की समस्याओं को दूर करने के साथ साथ स्टूडेंट वेलफेयर के अधिकारियों ने उन्हें ये भी सलाह दी कि मनपसंद कॉलेज में दाखिला लेने के चक्कर में कोर्स और अपने इंट्रेस्ट को नजरअंदाज ना करें.
ओपन डेज में मौजूद स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग सेशन को काफी मददगार बताया. यही नहीं, ओपन डेज को डीयू की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा. प्रशासन इनकी रिकॉर्डिंग करेगा, जिसके बाद रिकॉर्डिंग को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा.