scorecardresearch
 

कभी चेन्नई की सड़कों पर बेचते थे समोसा, आज हैं 1.5 करोड़ की कंपनी के मालिक...

दुनिया न कल वीरों से खाली थी और न आज वीरों से खाली है. लोग कल भी कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर कामयाबी पा रहे थे और  आज भी जे हाजा फुन्यामिन जैसे लोग उसी लकीर आगे तक ले जा रहे हैं. उनके संघर्ष और सफलता की कहानी जरूर पढ़ें...

Advertisement
X
J Haja Funyamin
J Haja Funyamin

कहते हैं न कि सिर्फ किस्मत के सहारे बैठने से कुछ नहीं होता और हाथ की लकीरें भी कड़े संघर्ष के बाद बदल कर संघर्ष करने वालों का साथ देने लगती हैं. यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है. यह कहानी है चेन्नई के जे हाजा फुन्यामिन की जो कभी चेन्नई की सड़कों पर घूम-घूम कर समोसे बेचा करते थे और आज एक सफल उद्यमी हैं.

Advertisement

छठवीं के बाद नहीं कर सके पढ़ाई, आज हैं सफल उद्यमी...
घर की माली हालत खराब होने की वजह से वे किसी-किसी तरह स्कूल तो पहुंच गए लेकिन बेसिक संसाधनों के अभाव में वे छठवीं कक्षा के बाद आगे नहीं पढ़ सके. अपनी आजीविका चलाने के लिए उन्होंने चेन्नई की सड़कों पर समोसे बेचने से शुरुआत की. वे आज Hafa Foods और Frozen Foods नामक कंपनियों के प्रॉपराइटर हैं. आज वे सैकड़ों लोगों को रोजगार देने का उद्यम कर रहे हैं.

भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट से की शुरुआत...
भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (BYST) एक गैर लाभकारी संगठन है. (BYST) ने उनके लिए 1 लाख रुपये लोन की व्यवस्था की. उन्हें इससे फायदा हुआ और फिर उन्होंने 7.5 लाख लोन के लिए अप्लाई किया. यहां मिले लोन की मदद से उन्होंने चेन्नई के रेड हिल इलाके में एक बड़ी सी जगह किराए पर ली और फ्रीजर खरीदा. आज वे 1.5 करोड़ की कंपनी चला रहे हैं और 40 से 45 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. आज उनकी कंपनी बेहतरीन वेजिटेरियन और नॉन वेजिटेरियन फ्रोजेन स्नैक्स बनाने के लिए मशहूर है. उनके ग्राहकों में शहर के बड़े मॉल-मल्टीप्लेक्स, थीम पार्क, रेस्टूरेंट और कैटरर्स शामिल हैं. वे अपनी कंपनी को आगे और लंबी उड़ान देने की सोच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement