केंद्रीय ऊर्जा, कोयला और नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि उनके मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र में एक साल के भीतर स्कूलों में एक लाख शौचालयों का निर्माण होगा.
मुंबई से वेबकास्ट के माध्यम से 'स्वच्छ भारत मिशन' का शुभारंभ करते हुए गोयल ने ऊर्जा, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और इसके सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति समर्पित रहने और इसके लिए समय निकालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए उठाया गया प्रत्येक कदम देश को साफ रहने में मदद करेगा जिससे आर्थिक समृद्धि हासिल होगी.
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के भारत को साफ सुथरा बनाने के सपने को पूरा करने में ऊर्जा परिवार अहम भूमिका अदा करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि सफाई अभियान की प्रधानमंत्री की पहल से हर नागरिक प्रेरित होगा और इस नेक काम के लिए अपना योगदान देगा.
देश को स्वच्छ बनाने के बड़े आर्थिक लाभ की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन, रोजगार के अवसर और आय में बढ़ोतरी होगी. गोयल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को आने वाले दिनों में दुनिया में स्वच्छ भारत की छवि उभारने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए. इसी प्रकार, बिजली, कोयला तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी संबंधित अध्यक्षों और यूनिट प्रमुखों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई.