वन लाइफ इज नॉट इनफ.. यह नाम है पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह की पुस्तक का. यह पुस्तक कुंवर नटवर सिंह की आत्मकथा है.
कुंवर नटवर सिंह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता रहे हैं जिनकी पुस्तक से विवाद खड़ा हो गया है. नटवर सिंह ने अपनी पुस्तक वन लाइफ इज नॉट इनफ में सोनिया गांधी के 2004 में प्रधानमंत्री न बनने के कारणों के बारे में बताया है.
सिंह का चयन 1953 बैच के IFS सर्विस के लिए हुआ था. इन्हें भारत सरकार से पद्म भूषण भी मिल चुका है.