scorecardresearch
 

इंग्लिश के शब्द: बोलने में लगते हैं एक जैसे लेकिन अर्थ होते हैं अलग

आप इंग्लिश के कई ऐसे शब्दों को बोलते वक्त कंफ्यूज तो नहीं होते जो बोलने में एक जैसे लगते हैं और उनकी स्पेलिंग भी सेम होती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आप इंग्लिश के कई ऐसे शब्दों को बोलते वक्त कंफ्यूज तो नहीं होते जो बोलने में एक जैसे लगते हैं और उनकी स्पेलिंग भी सेम होती है, लेकिन उनके अर्थ अलग-अलग होते हैं. इंग्लिश के ऐसे शब्‍द जिनकी स्‍पेलिंग, उच्‍चारण्‍ा में कोई फर्क नहीं होता, लेकिन उनके दो मतलब होते हैं, उन्‍हें Homonyms कहते हैं.

इन शब्‍दों का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है.

Advertisement

Book

किताब (noun)

सुरक्षित कर लेना (verb )

Bank

बैंक (noun)

किनारा (noun)

Box

डिब्‍बा (noun)

तमाचा मारना (verb )

Change

छोटे सिक्के (noun)

बदल जाना (verb )

Clear

मुक्‍त (noun)

स्‍पष्‍ट करना (verb )

Close

अंत (noun)

नजदीक (verb )

Command

काबू करना (noun)

आदेश ( adjective)

Cool

ठंडा (noun)

उदासीन (verb )

Dust

धूल (noun)

साफ करना (verb )

Employ

नौकरी (noun)

काम में लेना (verb )

Flat

मंजिल (noun)

सीधा रखना (adverb )

Glass

शीशा, आईना (noun)

कांच लगाना (verb )

Grave

समाधि (noun)

प्रभाव डालना (verb )

Groom

दूल्‍हा (noun)

तैयार करना (verb )

Jam

अचार (noun)

अटक जाना (verb )

Key

कुंजी (noun)

संकेत (verb )

Kind

जाति (noun)

दयालु (verb )

Long

लंबा (noun)

तरसना (verb )

Match

युद्ध (noun)

बराबर करना (verb )

Order

Advertisement

नियम (noun)

आदेश (verb )

Resume

सारांश (noun)

फिर लेना (verb )

Rose

गुलाब (noun)

गुलाबी रंग ( adjective)

Seal

प्रतिज्ञा (noun)

बंद करना (verb )

Show

अवसर (noun)

जाहिर क‍रना (verb )

Sign

निशान (noun)

हस्‍ताक्षर (verb )


Advertisement
Advertisement