मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम और आईआईटी इस साल कई ऑनलाइन कोर्सेज शुरू करने वाले हैं.
यह उन स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है जिनके पास इन इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने के लिए संसाधनों का अभाव रहता है. वे ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से अब आसानी से इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. समान्य जाति के स्टूडेंट्स से मामूली फीस ली जाएगी, जबकि एससी/एसटी स्टूडेंट्स मुफ्त में इस कोर्स का फायदा उठा सकते हैं.
आईआईटी और आईआईएम मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (MOOCs) लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही हैं और सरकार भी इस तरफ अपनी दिलचस्पी दिखा रहे है. वहीं, इस बारे में कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वन-वे कम्यूनिकेशन होने के कारण इससे स्किल डेवलपमेंट में परेशानी आएगी.