scorecardresearch
 

इग्नू में ऑनलाइन परीक्षा जल्द, एचआरडी, यूजीसी के साथ बात जारी

भारत के सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालयों में से एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प पर विचार कर रहा है. इग्नू के 28 लाख से अधिक छात्र हैं.

Advertisement
X
IGNOU logo
IGNOU logo

भारत के सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालयों में से एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प पर विचार कर रहा है. इग्नू के 28 लाख से अधिक छात्र हैं.

Advertisement

इस साल से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया अपनाने वाले इग्नू की इस प्रस्ताव के संबंध में मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से बात चल रही है.

इग्नू के कुलपति नागेश्वर राव ने कहा, हम छात्रों के लिए प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा के मुद्दे पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं. सरकार भी प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है और तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, हमने इस साल से ऑनलाइन दाखिले शुरू किए और हमें जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली. इस समय पंजीकरण, एडमिट कार्ड जारी करने, कार्यक्रम अद्यतन सहित समूची प्रक्रिया को ऑनलाइन अंजाम दे रहे हैं, लेकिन परीक्षा अब भी पारंपरिक तरीके से ही आयोजित की जाती है जहां छात्रों को अपने संबंधित अध्ययन केंद्रों पर जाना पड़ता है. देशभर में फैली छात्रों की बड़ी संख्या के चलते यह कार्य विश्वविद्यालय के लिए हालांकि चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है. कुलपति ने कहा, जब हम विश्व के अन्य देशों में दूरस्थ शिक्षा पद्धति को देखते हैं जहां विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षा को अपनाया है तो हमें यह बात ध्यान में रखनी पड़ती है कि वहां छात्रों की संख्या कम तथा चार से 10 हजार के बीच होती है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement