दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ तेज हो गई है. डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की संख्या रविवार को बढ़कर 1.3 लाख से ज्यादा हो गई.
यूनिवर्सिटी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आज शाम साढ़े पांच बजे तक पंजीकरण की संख्या 1,35,549 हो गई है. कुल 68,857 आवेदक पहले ही भुगतान कर चुके हैं.' उन्होंने बताया कि 28 मई को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद से विश्वविद्यालय को सामान्य श्रेणी में 46,964, ओबीसी में 14,106, एससी में 6,404, एसटी में 1,290 और विकलांग श्रेणी में 145 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून तक जारी रहेगी, जबकि ऑफलाइन फॉर्म नौ पंजीकरण केंद्रों में पांच से 15 जून तक स्वीकार किए जाएंगे. गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर पर कुल 52,000 सीटें हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के तीन दिन बाद ही आवेदनों की संख्या सीटों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है. ऐसे में डीयू में एडमिशन की जंग इस साल भी काफी मुश्किल रहने वाली है.