टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटीज रैंकिंग ने एशिया की टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी की है. भारत की सिर्फ 9 यूनिवर्सिटीज इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं.
रैंकिंग में जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ टॉक्यो टॉप पर है. भारत की आईआईटी बॉम्बे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहली बार टॉप 100 में शामिल हुए हैं. इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु को 37वीं रैंक मिली है जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी को 38वीं रैंक हासिल हुई है. पिछले साल पंजाब यूनिवर्सिटी 32 रैंक पर थी.
आपको बता दें कि पिछले साल इस रैंकिंग में भारत की कुल 10 यूनिवर्सिटीज शामिल थीं. रैंकिंग में पीयू के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को एशिया में 90 वां स्थान मिला है जबकि 96वीं रैंक पर जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी रही है.
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग के एडिटर के फिल का कहना है कि यह काफी चिंता का विषय है कि भारत की यूनिवर्सिटीज पिछले साल के मुकाबले लिस्ट में निचले स्थान पर रही हैं.