केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि सरकार राज्य में निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने पर विचार करेगी.
साम्यवादियों के प्रभाव वाले दो अन्य राज्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,'केरल देश का एकमात्र राज्य है, जहां निजी विश्वविद्यालय नहीं हैं. पश्चिम बंगाल में छह और त्रिपुरा में दो निजी विश्वविद्यालय हैं. हम इस विषय पर विभिन्न स्तरों पर संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श करने के पश्चात ही कोई निर्णय लेंगे.'
केरल राज्य उच्च शिक्षा समिति चाहती है कि राज्य में निजी विश्वविद्यालय स्थापित हों.लेकिन शिक्षा मंत्री अब्दु रब निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के खिलाफ हैं.
रब ने कहा, 'यह मेरा निजी विचार है और यह महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार को ही इस विषय में फैसला लेना है.' चांडी सत्ताधारी पार्टी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा के समक्ष इस परिषद द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट पेश करेंगे.
इनपुट: IANS