इस प्लेसमेंट सीजन में आईआईटी स्टूडेंट्स अच्छे ऑफर के सभी रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. फेसबुक की तरफ से स्टूडेंट्स को 1.42 करोड़ के ऑफर दिए गए, लेकिन अगर बात हम स्टॉक बेनिफिट की करें तो सैलरी देने में सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल ने फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है. स्टॉक बेनिफिट के आधार पर ऑरेकल का पैकेज 1.83 करोड़ सलाना हैं.
आईआईटी, रुड़की के स्टूडेंट को ऑरेकल ने 80 लाख का पैकेज दिया और उसके साथ ही 4,000 कंपनी स्टॉक भी दिए हैं. इसके साथ ही भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह पैकेज 1.83 करोड़ हो जाता है.
वहीं, इस साल पैकेज के मामले में लड़कियां भी लड़कों से पीछे नहीं है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से हायर किए स्टूडेंट्स में 2 लड़कियां भी शामिल हैं.
पिछले साल की तुलना में इस साल आईआईटी में शुरूआती सीजन में ही स्टूडेंट्स को देशी और विदेशी कंपनियों की ओर से अच्छा पैकेज दिया जा रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब मिलने के भी संकेत हैं.