scorecardresearch
 

Oscars 2018: जानें भानु अथैया के बारें में, जिन्होंने देश को दिलाया था पहला ऑस्कर

जानें साल 1983 में ऑस्कर अवार्ड समारोह की उस शाम के बारे में जब भारत ने रचा था इतिहास.

Advertisement
X
भानु अथैया
भानु अथैया

Advertisement

90वें ऑस्कर अवॉर्ड 2018 समारोह में सभी अवॉर्ड की घोषणा होने के साथ ही मनोरंजन जगत का सबसे प्रतिष्‍ठित समारोह खत्‍म हो चुका है. इस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'द शेप ऑफ वॉटर' को दिया गया. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसेस मैकडोरमंड को दिया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहला ऑस्कर कौन लेकर आया था?

साल 1983 में ऑस्कर अवार्ड की वो शाम भारत के लिए इसलिए खास थी क्‍योंकि तब पहली बार एक महिला ने देश के लिए ऑस्कर जीता था. देश को पहला ऑस्कर अवार्ड दिलाने वाली कॉस्टयूम डिजाइनर भानु अथैया ने गांधी फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन कर ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.

Oscars 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' बेस्ट फिल्म, देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

कॉस्टयूम डिजाइनर भानु अथैया का जन्म 28 अप्रैल साल 1929 के दिन हुआ था. उनका पूरा नाम भानुमति अन्नासाहेब राजोपाध्येय है. बचपन से ही भानु को गांधी का रेखाचित्र बनाना पसंद था. फिर जब भानु को रिचर्ड एटनबरो की अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'गांधी' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने का मौका मिला तो उनके काम को दुनिया भर में सराहा गया. बता दें, ऑस्कर ने उनके डिजाइन को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

Advertisement

जिस ऑस्कर ट्रॉफी के लिए होते हैं करोड़ों खर्च, जानिए उसकी कीमत

देश को पहला ऑस्कर दिलाने वाली भानु को फिल्म 'लेकिन' (1991) और 'लगान' (2002) के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा गया है. उन्होंने कॉस्टयूम डिजाइन पर साल 2010 में 'The Art Of Costume Design' के नाम से एक किताब भी लिखी है.

भानु अथैया 50 सालों से फिल्म जगत में काम कर रही हैं. जहां वह 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं. जिनमें प्यासा, चौहदवीं का चांद और साहब बीवी और गुलाम जैसी फिल्में शामिल हैं. बता दें, इस साल बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया है.

Advertisement
Advertisement