दिल्ली यूनिवर्सिटी के पहली कट 19 जून का जारी कर दिए गए थे. जिसके बाद दाखिले की प्रक्रिया 20 से 21 जून तक चली. इस साल पहली कटऑफ आने के बाद डीयू के विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया. यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है. बता दें, पहले कटऑफ के लिए दाखिले की प्रक्रिया का गुरुवार को आखिरी दिन था. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार कुल 56,000 से अधिक सीटों में से 11,000 से ज्यादा भर गई है जिसने पिछले 6 साल में एक रिकॉर्ड बना लिया है.
यहां देखें कब आएगी दूसरी कटऑफ, ये है जरूरी तारीख
आपको बता दें, पिछले साल करीब 2,000 सीटें पर ही दाखिला हुआ था. छात्रों के दाखिला लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेज में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थी.
DU की कट-ऑफ लिस्ट जारी, LSR में BA के लिए चाहिए 98.75%
इस साल सबसे ज्यादा बी.कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने दाखिला लिया और इसके बाद बी. ए (प्रोग्राम) में 1,371 छात्रों ने दाखिला लिया. इन दोनों के बाद बी. ए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने दाखिला लिया. वहीं आपको बता दें, अभी 25 जुन को डीयू की दूसरी कटऑफ जारी होगी. देखना ये है कि अब कितने छात्र दूसरी कटऑफ में एडमिशन ले पाते हैं.