दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस को शुरू हुए पूरा एक सप्ताह हो गया है. अभी तक दो लाख से ज्यादा छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
इस बार ऑनलाइन आवेदन का नया रिकॉर्ड बन सकता है. अभी ऑफलाइन आवेदन शुरू होने में एक दिन बचा है. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जून तक चलेगा. यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ;अभी तक कुल 200411 आवेदन प्राप्त हुए और 113614 ने पहले ही भुगतान कर दिया है.’ अभिभावकों के लिए ‘ओपन डेज’ परामर्श इस सप्ताह खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी ने एक हेल्पडेस्क का भी गठन किया है.
यहां स्टूडेंट्स स्वयंसेवकों के साथ ही छात्र कल्याण विभाग के कर्मचारी हैं जो स्टूडेंट्स को सलाह देते हैं. इसके साथ ही 90.4 मेगाहट्र्ज पर उपलब्ध सामुदायिक रेडियो भी स्टूडेंट्स की मदद कर रहा है.
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी, जबकि ऑफलाइन फार्म पांच जून से 15 जून तक नौ पंजीकरण केंद्रों (कॉलेज) पर स्वीकार किए जाएंगे.
- इनपुट भाषा