scorecardresearch
 

DU: सीट 54 हजार, अब तक फॉर्म बिक्री 2 लाख

डीयू में एडमिशन फॉर्म की बिक्री ने 5वें दिन तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अब तक सवा दो लाख फार्म बिके है, जबकि सीटों की तादाद महज 54 हजार है.

Advertisement
X
डीयू
डीयू

डीयू में एडमिशन फॉर्म की बिक्री ने 5वें दिन तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अब तक सवा दो लाख फार्म बिके है, जबकि सीटों की तादाद महज 54 हजार है.

Advertisement

ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन फॉर्म ज्यादा हिट साबित हुआ है. हालांकि 4 साल की डिग्री को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है, लेकिन फॉर्म की बिक्री से साबित होता है कि डीयू अभी भी छात्रों की पहली पसंद है.

डीयू में फॉर्म बिक्री के सारे रिकार्ट टूटे चुके हैं. 5वें दिन तक ऑफलाइन और ऑनलाइन को मिलाकर करीब सवा 2 लाख फॉर्म की बिक गए. पिछले साल यह तादाद 2 लाख रही थी. अभी फॉर्म की बिक्री के 9 दिन बाकी हैं, यानि इस साल फॉर्म बिक्री का नया रिकॉर्ड बनना तय है.

पहले 5 दिनों में ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने वाले छात्रों की तादाद करीब 60 हज़ार पहुंच चुकी है, जबकि पिछले साल पूरे एडमिशन शेड्यूल के दौरान ये आकंड़ा सिर्फ 44 हजार था. एडमिशन फॉर्म की रिकॉर्ड बिक्री का सीधा असर कट-ऑफ पर भी पड़ना तय है. डीयू एडमिशन फॉर्म की बिक्री और जमा कराने की अंतिम तारीख 19 जून है. इसके बाद पहली कट-ऑफ लिस्ट 27 जून को जारी होगी.

Advertisement
Advertisement