scorecardresearch
 

केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं की 20,000 से भी ज्यादा सीटें खाली

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा की 20,000 से भी ज्यादा सीटें खाली हैं. बुधवार को संसद को इस बात की जानकारी दी गई.

Advertisement
X
Kendriya Vidyalay logo
Kendriya Vidyalay logo

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा की 20,000 से भी ज्यादा सीटें खाली हैं. बुधवार को संसद को इस बात की जानकारी दी गई.

Advertisement

मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा को अपने लिखित जवाब में बताया कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा की कुल 20,767 सीटें खाली पड़ी हैं.

इसके अलावा 11वीं क्लास की 10,483, 10वीं की 7,330 और नौवीं की 2,457 सीटें खाली हैं. यही नहीं पहली, दूसरी और तीसरी क्लास के टीचरों की कई सीटें खाली पड़ी हैं. पहली क्लास की 5,747, दूसरी क्लास की 3,936 और तीसरी क्लास की कुल 3,078 सीटें खाली पड़ी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement