scorecardresearch
 

ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी बढ़ा सकती हैं फीस

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है. ये दोनों यूनिवर्सिटी आने वाले समय में अपनी फीस को बढ़ा सकती है.

Advertisement
X
Oxford University
Oxford University

ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने का सपना देखने वालों के लिए बुरी खबर है. ये दोनों यूनिवर्सिटी आने वाले समय में अपनी फीस को बढ़ा सकती हैं.

Advertisement

माना जा रहा है, यह फैसला सरकार को हो रहे वित्तीय घाटे को देखकर लिया जा रहा है. ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी यूनिवर्सिटी की सलाना फीस 16,000 पाउंड करने पर विचार कर रही है.

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार सरकार को वित्तीय घाटे से जूझना पड़ रहा है. एजुकेशन लोन के रूप में दी गई राशि वापस आने की उम्मीद कम है. माना जा रहा है कि यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट करने वाले 45 फीसदी छात्रों की सैलरी इतनी नहीं हैं कि वे इस रकम को लौटा सकें.

हालांकि पूर्व शिक्षा मंत्री डेविड विलेट्स ने कहा है कि इस तरह फीस बढ़ाने से वित्तीय घाटा कम नहीं किया जा सकता.

आपको बता दें कि इस समय दोनों यूनिवर्सिटी की अधिकतम फीस 9000 पाउंड (9 लाख 27 हजार रुपये) है, जिसे बढ़ाकर 16000 (16 लाख 48 हजार रुपये) पाउंड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement