ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पहली बार वर्ड ऑफ द ईयर किसी शब्द को नहीं चुनकर पिक्टोग्राफ को चुना है.
उनका कहना है कि 2015 में हंसते-हंसते आंसू निकलने वाले इमोजी को लोगों ने सबसे ज्यादा प्रयोग किया है. यह साइन स्वभाव और मूड को दर्शाने में सबसे बेहतर है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के प्रेजिडेंट कैस्पर ग्रैथवाल ने कहा कि इमोजी लोगों के बीच खासा प्रचलित है. इसके अलावा भी कई शब्दों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. जिनमें "Brexit", "Lumbersexual", शामिल हैं.