scorecardresearch
 

इमोजी को ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी ने चुना वर्ड ऑफ द ईयर

ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी ने पहली बार वर्ड ऑफ द ईयर किसी शब्‍द को नहीं चुनकर पिक्‍टोग्राफ को चुना है.

Advertisement
X
Emoji
Emoji

ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी ने पहली बार वर्ड ऑफ द ईयर किसी शब्‍द को नहीं चुनकर पिक्‍टोग्राफ को चुना है.

Advertisement

उनका कहना है कि 2015 में हंसते-हंसते आंसू निकलने वाले इमोजी को लोगों ने सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया है. यह साइन स्‍वभाव और मूड को दर्शाने में सबसे बेहतर है.

ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी के प्रेजिडेंट कैस्‍पर ग्रैथवाल ने कहा कि इमोजी लोगों के बीच खासा प्रचलित है. इसके अलावा भी कई शब्‍दों को शॉर्टलिस्‍ट किया गया था. जिनमें "Brexit", "Lumbersexual", शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement