ब्रिटिश उपन्यासकार रोआल्ड डाल की 100वीं जयंती के मौके पर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 1200 नए शब्दों को शामिल किया गया है. साल में चार बार इस डिक्शनरी में नए शब्दों को शामिल किया जाता है.
कौन है Roald Dahl: रोआल्ड का जन्म 13 सितंबर, 1916 को हुआ था. वे एक ब्रिटिश नॉवलिस्ट, शॉर्ट स्टोरी राइटर, पोएट, स्क्रीन राइटर होने के साथ एक फाइटर पायलट भी थे. उनकी 250 मिलियन किताबें सारी दुनिया में अब तक बिक चुकी हैं.
ये हैं वे चुनिंदा शब्द:
1. Oompa Loompa: छोटे कद का इंसान या फिर कोई ऐसा जिसकी त्वचा धूप के कारण फीकी हो गई हो.
2. Moobs: जब ज्याकदा फैट जमा होने से किसी पुरुष की छाती महिलओं के ब्रेस्ट जैसी दिखे
3. YOLO: आप सिर्फ एक बार जीते हैं. (you live only once)
4. Gender-fluid: ऐसा व्यंक्ति जो खुद का निश्चित जेंडर नहीं बता सके.
5. 'Merica: अमेरिका का संक्षिप्तय रूप, जिसका प्रयोग ध्यान आकेर्षित करने के लिए किसी संस्था या ट्रेडिशन के बारे में बताते हुए किया जाए.
6. Squee: किसी म्यूेजिकल इंस्ट्रूएमेंट के माध्यम से या फिर किसी जानवर द्वारा निकाला गई हाई पिच साउंड.
7. Splendiferous: शानदार, भव्य, जो हर लिहाज से हैरान कर देने वाला हो
8. Clickbait: ऐसा कंटेंट जिसका मुख्य् उद्देश्यं विजिटर का ध्यान आकर्षित करके या उसको लुभा कर किसी विशेष वेबपेज पर पहुंचाना हो.