दुनिया की प्रतिष्ठित युनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड के स्टूडिंट यूनियन यानी OUSU ने उस खबर को गलत बताया है जिसमें छात्रों को 'ze' से संबोधित करने की बात कही गई थी.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इस खबर की काफी चर्चा हुई थी.
He, She नहीं Ze बोलो : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
अब OUSU ने अपनी वेबसाइट पर यह बयान जारी किया है, 'यह सूचना जो हर जगह प्रकाशित हो रही है, वह गलत है. हमने छात्रों को इस तरह के शब्द को प्रयोग करने के लिए नहीं कहा है.'
“As far as we’re aware, the information which has been published is incorrect. We have not produced a leaflet implying that all students must use ‘ze’ pronouns to refer to others, or indeed to themselves.”
यूनियन ने यह भी कहा हे कि वे छात्रों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करते हैं कि वे जिस pronoun का प्रयोग करना चाहते हैं उसे करने के लिए मुक्त हैं.