scorecardresearch
 

अंतरिक्ष में मानव निर्मित पत्ती से पैदा होगा ऑक्सीजन

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति जल्द ही मानव निर्मित पत्तियों से होगी. दुनिया का पहला कृत्रिम जैविक पत्ती का विकास हो चुका है, जो जल और कार्बन डाईऑक्साइड को सोख कर ऑक्सीजन पैदा करने में सक्षम है.

Advertisement
X
Man- Made Leaf
Man- Made Leaf

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति जल्द ही मानव निर्मित पत्तियों से होगी. दुनिया की पहली कृत्रिम जैविक पत्ती का विकास हो चुका है, जो जल और कार्बन डाईऑक्साइड को सोख कर ऑक्सीजन पैदा करने में सक्षम है.

Advertisement

इस पत्ती का विकास करने वाले ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट के जूलियन मेलकियोरी ने कहा, 'इस खोज से लंबी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा में सहूलियत होगी. साथ ही अंतरिक्ष में मानवों को बसने में भी यह मदद कर सकता है. क्योंकि शून्य गुरुत्वाकर्षण में पौधे नहीं उगाए जा सकते.'

मीडिया ने मेलिकियोरी के हवाले से कहा, 'लंबी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान जिंदा रहने के लिए विभिन्न विधियों से ऑक्सीजन पैदा करने के लिए राष्ट्रीय वैमानिकी अंतरिक्ष प्रबंधन (नासा) लगातार शोध कर रहा है.'

मेलकियोरी की रेशम पत्ती परियोजना का विकास रॉयल कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स इनोवेशन डिजाइन इंजीनियरिंग कोर्स और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ सिल्क लैब से हुआ है. परियोजना के तहत क्लोरोप्लास्ट को रेशम की प्रोटीन में रखा जाता है.

'पदार्थ को सीधे रेशम के तंतुओं से अलग किया गया है, जिसमें अणुओं के स्थिरीकरण का गजब का गुण है.'

Advertisement

मेलकियोरी ने कहा, 'मैंने पौधे की कोशिका से क्लोरोप्लास्ट को अलग किया और उसे इस रेशम की प्रोटीन के अंदर रख दिया. परिणामस्वरूप हमने प्रकाश संश्लेषण करने वाली रेशम पत्ती का विकास कर लिया.'

Advertisement
Advertisement