आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए अलग तरह का आइडिया लेकर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. डायरेक्टर राजकुमार हीरानी की फिल्म पी.के. के लिए वे एक स्टैंडी (कार्ड बोर्ड का मानव के आकार का पुतला) लेकर आ रहे हैं.
यह पहला मौका होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए बोलने वाले स्टैंडी का इस्तेमाल किया जाएगा.इस स्टैंडी को सिनेमाघरों में रखा जाएगा और जब आप इसके पास जाएंगे तो आमिर आपसे बात करने लगेगा.
यह स्टैंडी आमिर खान का होगा और इसमें आमिर की वॉयस इंस्टॉल की जाएगी. इस नए तरह के आइडिया को राजकुमार और आमिर ने पेश किया है.
इसे फर्स्ट लुक के साथ रिलीज किया जाएगा. फिल्म से जुड़े सूत्र पुष्टि करते हैं, “यह पहला मौका होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म में बोलने वाला स्टैंडी होगा. इससे फिल्म की मार्केटिंग करने में दिलचस्प पहलू जुड़ जाएगा.”