पाकिस्तान के अधिकारियों ने 107 स्कूलों का नाम बदलकर पिछले साल हुए पेशावर हमले में मारे गए स्कूली बच्चों के नाम पर रखा दिया है.
इन स्कूलों में 60 से भी ज़्यादा स्कूल पेशावर में स्थित हैं और उनके नाम अब मारे गए बच्चों के नाम पर हैं. पीड़ितों के ज़्यादातर रिश्तेदारों ने इस फ़ैसले को मंज़ूरी दे दी है.
तालिबान बंदूक़धारियों ने बीते साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे थे.
घटना के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने की बात कही थी. इस हादसे के बाद शिक्षकों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई और वो क्लास में हथियार लेकर जा सकते हैं.
प्रांत के मंत्री मुश्ताक़ ग़नी ने कहा कि यह क़दम चरमपंथियों के लिए एक संदेश है कि वो शिक्षा को रोक नहीं सकते. सरकार ने पेशावर हमले में मारे गए प्रत्येक मृतक परिवारों को मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपये दिए थे.