scorecardresearch
 

पाकिस्तान: समोसा बेचने वाले के बेटे ने किया 12वीं में टॉप

पाकिस्तान में 12वीं की परीक्षा में एक समोसा बेचने वाले के बेटे ने टॉप किया है. सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि शाह फैजल अपने पिता की तरह ही समोसे बेचता है.

Advertisement
X
Pakistan Map
Pakistan Map

पाकिस्तान में 12वीं की परीक्षा में एक समोसा बेचने वाले के बेटे ने टॉप किया है. सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि शाह फैजल अपने पिता की तरह ही समोसे बेचता है.

Advertisement

इंग्लिश समाचारपत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' की खबर के मुताबिक, शाह फैजल की कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति उसके लगाव ने उसे एक होनहार छात्र बनाया. शाह फैजल ने पेशावर यूनिवर्सिटी के सिस्टम इंजीनियरिग कार्यक्रम में दाखिला लिया है, लेकिन उसमें पैसे की कमी आड़े आ रही है.

शाह फैजल कॉलेज से लौटने के बाद अपने अब्बू के साथ समोसे बेचता है. शाह फैजल ने खबर पख्तनूख्वा प्रांत की सरकार से उसे पेशावर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप देने की अपील की है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement