scorecardresearch
 

फिलिस्तीन ने जीता ग्लोबल टीचर पुरस्कार, टॉप 10 में भारतीय शामिल

फिलिस्तीन में एक शरणार्थी कैंप की एक शिक्षक ने अंतिम सूची में एक भारतीय सहित दुनिया भर के नौ अन्य उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए 10 लाख डालर का ग्लोबल टीचर प्राइज जीता है.

Advertisement
X
global teaching prize winner Hanan Al Hroub
global teaching prize winner Hanan Al Hroub

फिलिस्तीन में एक शरणार्थी कैंप की एक शिक्षक ने अंतिम सूची में एक भारतीय सहित दुनिया भर के नौ अन्य उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए 10 लाख डालर का ग्लोबल टीचर प्राइज जीता है.

Advertisement

हन्नान अल हरूब ने भारत की रॉबिन चौरसिया तथा अन्य आठ को हराकर यह पुरस्कार जीता है. आज शाम सालाना वैश्विक शिक्षा और कौशल मंच के समापन पर वारके फाउंडेशन का यह पुरस्कार उन्होंने जीता. पोप फ्रांसिस ने वीडियो लिंक के जरिए हरूब के नाम की नाम की घोषणा की.

तकरीबन 40 साल की हरूब ने कहा, मैंने यह किया. मैं सफल रही, फलस्तीन जीता, हम सभी 10 लोगों को ताकत है, हम दुनिया बदल सकते हैं.

आपको बता दें कि ‘ग्लोबल टीचर प्राइज’ पुरस्कार के लिए अंतिम दौर में पहुंचे 10 शिक्षकों में 30 वर्षीय एक भारतीय शिक्षक भी शामिल रॉबिन चौरसिया का नाम भी शामिल था. वे मुंबई में कामतीपुर रेड लाइट जिले के लड़कियों के लिए एक गैर लाभकारी स्कूल चलाती हैं.

Advertisement
Advertisement