scorecardresearch
 

बाल अधिकार और कानून बनेंगे स्‍कूल पाठयक्रम का हिस्‍सा

बच्‍चों को बाल सुरक्षा कानून और अधिकारों के प्रति जागरुक बनाने के लिए कोलकाता के बाल अधिकार पैनल ने इसे पाठयक्रम का हिस्‍सा बनाने की मांग पश्चिम बंगाल सरकार के सामने रखी है.

Advertisement
X
Children
Children

बच्‍चों को बाल सुरक्षा कानून और अधिकारों के प्रति जागरुक बनाने के लिए कोलकाता के बाल अधिकार पैनल ने इसे पाठयक्रम का हिस्‍सा बनाने की मांग पश्चिम बंगाल सरकार के सामने रखी है.

Advertisement

बाल सुरक्षा एवं अधिकार राज्‍य आयोग ने यह बात भी कही कि कानून और अधिकारों से जुड़ी शिक्षा को सरल तरीके से पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा, जिससे की शिक्षा बच्‍चों पर भार नहीं बने.

पैनल का मानना है कि हमें बच्‍चों से जुड़े हर कानून और अधिकर तो मालूम हैं लेकिन यह बेहद जरूरी है कि बच्‍चों को इस बारे में जानकारी हो.

बाल अधिकार पैनल इस योजना को साकार रूप देने के लिए जल्‍द की राज्‍य सरकार से इस विषय पर मिलकर अपनी योजना बताएगा. इस योजना का समर्थन पश्चिम बंगाल में यूनीसेफ के चीफ रहमान ने भी किया है.

Advertisement
Advertisement