scorecardresearch
 

रामजस स्कूल के बाहर पैरेंट्स का प्रदर्शन

दिल्ली में आनंद पर्वत के रामजस पब्लिक स्कूल के बाहर सैकड़ो अभिभावको ने किया स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
Students
Students

दिल्ली में आनंद पर्वत के रामजस पब्लिक स्कूल के बाहर सैंकड़ों अभिभावको ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.  दरअसल हाल ही में सातवी क्लास की कुछ छात्राओ ने एक टीचर पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद से स्कूल के सभी अभीभावक रोष में है.

Advertisement

पैरेंट्स का आरोप है कि पिछले कुछ महीनो में लड़कीयो के साथ छेड़खानी की कई ऐसी वारदाते हुई है, लेकिन स्कूल प्रशासन शिकायत तक नहीं सुनता. अभिभावकों का यह भी कहना है कि हम लोग दिल्ली के शिक्षा मंत्री के साथ एजुकेशन डिपार्टमेंट को स्कूल के खिलाफ लगभग दर्जनो शिकायते भेज चुके हैं. छात्राओं के टीचर पर छेड़खानी का आरोप लगाने के बाद आनन-फानन में मामला दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लेकिन उसके बाद से कई लड़कियों ने स्कूल मैनेजमेंट पर छेड़खानी का आरोप लगाया है जिसके बाद से अभिभावक काफी गुस्से में हैं. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट मोटी फीस लेकर भी उनके बच्चो को सेफ्टी मुहैया नही करा पाता और जब अभिभावक शिकायत लेकर जाते है तो उन्हे बाउंसर लगाकर बाहर निकाल दिया जाता है.

Advertisement

अभिभावकों का तो यहां तक कहना है कि उनके बच्चे डिप्रेशन में है. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ थाने से लेकर स्कूल के बाहर तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इनकी मांग है कि स्कूल के प्रिंसिपल को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके बच्चों को स्कूल के अंदर सेफ्टी मुहैया कराई जाए.

Advertisement
Advertisement