न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में सर्वोदय कन्या विद्यालय के बाहर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल ये लोग बच्चों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने का विरोध कर रहे थे. अभिभावकों ने अपने बच्चों का एडमिशन सर्वोदय कन्या विद्यालय में कराया था लेकिन अब स्कूल मैनेजमेंट 50 से ज्यादा बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करना चाहता है.
इसी बात से नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की और स्कूल के बाहर रोड भी जाम करने की कोशिश की. अभिभावकों और स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रशासन अपनी मनमनी कर रहा है. प्रिंसिपल भी इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे है.
अपना पक्ष रखते हुए लोगों का कहना है कि जिस स्कूल में लड़कियों को ट्रांसफर करने की कोशिश प्रशासन कर रहा है वो घर से 4-5 किलोमीटर दूरी पर है. रोजाना इतनी दूरी से आने-जाने पर बच्चों को काफी दिक्कत होगी.
क ई अभिभावकों ने कहा कि 6 साल से 14 साल तक के बच्चे को 3 किलोमीटर के दायरे में ही एडमिशन मिले यह उसका अधिकार है. लेकिन स्कूल प्रशासन की मनमानी के चलते बच्चों और अभिभावकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड रही है.