scorecardresearch
 

बिहार: प्राइवेट स्‍कूलों की तरह सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाएगी सरकार

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सरकारी स्कूल अब निजी स्कूल की तरह हाईटेक बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
Parents Teacher Meeting
Parents Teacher Meeting

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने ऐलान किया है कि राज्य में सरकारी स्कूल अब निजी स्कूल की तरह हाईटेक बनाए जाएंगे.

Advertisement

निजी स्कूल की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा, जिससे अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का सर्वागीण विकास कर सकें तथा स्कूल में बच्चों की गतिविधियों की जानकारी भी अभिभावकों को मिल सके.

सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक जांच परीक्षा (वीकली टेस्ट) के आयोजन का संकेत देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों को आईटी से जोड़ा जाएगा और मैट्रिक के छात्रों को मेल के जरिए सिलेबस और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए छात्रों से ई-मेल आईडी प्राप्त की जाएगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कड़े फैसले लेने से भी नहीं हिचकेगी. मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे.

Advertisement

चौधरी ने कमजोर बच्चों के लिए स्कूल में ही ट्यूशन की सुविधा देने की चर्चा करते हुए कहा कि कई बच्चे किसी खास विषय में कमजोर रहते हैं. ऐसे बच्चों के लिए अलग से शैक्षणिक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement