हरियाणा के एक जिले में लड़कियों की शिक्षा के लिए एक खास मुहिम की शुरुआत की है. इस सेवा के तहत स्कूल नहीं आने वाली छात्रा के पैरेंट्स को स्कूल तुरंत एसएमएस के जरिए अनुपस्थिति की सूचना देगा.
दरअसल खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार अलावत ने एसएमएस सेवा का शुभारंभ किया है. सेवा की शुरूआत उचाना मंडी के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई है.
बोर्ड एग्जाम में ये बड़ी गलतियां करते हैं स्टूडेंट एग्जाम टिप्स के लिए पढ़ें
अहलावत ने कहा कि यह एसएमएस सेवा लड़कियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लक्ष्य से शुरू की गई है. इस सेवा के माध्यम से पैरेंट्स को अपनी बच्ची की अनुपस्थिति की सूचना तुरंत मिल जाएगी.
स्टूडेंट्स की सुरक्षा हेतु स्कूलों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाना, गांव से छात्राओं के स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा शुरू करना जैसे कदम भी उठाए गए हैं. अहलावत ने कहा कि अगर बेटी बचानी है तो उसे पढ़ाना होगा.
इस तरह की मुहिम बेटियों को पढ़ाने में कारगार साबित होगी, क्योंकि बेटी की अगर स्कूल में उपस्थिति बढ़ेगी तो वह पढ़ेगी.
-इनपुट भाषा से