70 और 80 के दशक में ग्लैमरस भूमिकाओं के दम पर नायिकाओं की छवि बदलने वाली परवीन बाबी का जन्म साल 1949 में 4 अप्रैल को हुआ था.
परवीन अपने मातामाता-पिता की इकलौती संतान थीं. उनका जन्म माता-पिता की शादी के 15 साल बाद हुआ था. परवीन के पिता वाली मोहम्मद बॉबी का देहांत साल 1959 में हो गया. परवीन तब 10 साल की थीं.
परवीन ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद में
अंग्रेजी में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया.
यादों में खो चुकीं परवीन बाबी का आज है जन्मदिन
मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद परवीन बेहद फैशनेबल थीं और यही कारण था कि परवीन ने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था.
अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई के दौरान ही परवीन मॉडलिंग भी करती थीं.
प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा अहमदाबाद
में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और परवीन अपनी
सखियों के साथ शूटिंग देख रही थीं. जब बीआर इशारा
ने उन्हें देखा, उस वक्त वो मिनी स्कर्ट पहने सिगरेट पी
रही थीं. इशारा उनके इस लुक से इतने ज्यादा प्रभावित
हुए कि उन्होंने अपनी फिल्म में उनको तुरंत ही साइन
कर लिया.
कैसे हुई परवीन बॉबी की गुमनाम मौत?
हालांकि परवीन की पहली फिल्म 'चरित्र' रुपहले पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी, पर फिल्म इंडस्ट्री में परवीन के पैर जम गए.
असल जिंदगी में ट्रैजिडी क्वीन का जीवन जीने वाली परवीन को कॉमेडी फिल्में देखना बेहद पसंद था. शेखर सुमन के साथ एक इंटरव्यू में परवीन बाबी ने बताया कि वो अंग्रेजी फिल्में ज्यादा देखती हैं और खासतौर कॉमेडी फिल्में.
आपको यह जानकर संभवत: आश्चर्य होगा कि एक्टिंग के अलावा परवीन इंटीरियर डिजाइनिंग, और पेंटिंग भी करती थीं. वो राइटर भी थीं.
साल 1976 में मशहूर 'टाइम' मैगजीन ने परवीन
बाबी को अपने कवर पेज पर जगह दी थी. परवीन बाबी
टाइम मैगजीन के कवर पर छपने वाली बॉलीवुड की
पहली हस्ती बनी थी.
तीन लोगों से की प्यार, लेकिन जीवनभर अविवाहित रही परवीन बॉबी
साल 1976 से 1980 के बीच रीना रॉय के बाद परवीन बाबी दूसरी सबसे ज्यादा फीस पाने वाली ऐक्ट्रेस थीं.
नजदीकियां' में बिकिनी नंबर से परवीन बॉबी को भी रातों रात लोकप्रियता हासिल हो गई थी. परवीन बॉबी अपने दौर की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार थीं.
परवीन बाबी पूरी जिंदगी अकेली रहीं. हालांकि उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में किसी न किसी के साथ जुड़ता रहा पर शादी किसी से नहीं की.