scorecardresearch
 

पटना यूनिवर्सिटी में 98वें फाउंडेशन डे की तैयारियां जोरों पर

बिहार की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पटना यूनिवर्सिटी बुधवार को अपना 98वां फाउंडेशन डे मनाएगी. यह बिहार का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा का केंद्र है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1 अक्‍टूबर 1917 को हुई थी, जबकि इसका उद्घाटन नवंबर 1917 में किया गया था.

Advertisement
X
Patna University Office
Patna University Office

बिहार की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पटना यूनिवर्सिटी बुधवार को अपना 98वां फाउंडेशन डे मनाएगी. यह बिहार का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा का केंद्र है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1 अक्‍टूबर 1917 को हुई थी, जबकि इसका उद्घाटन नवंबर 1917 में किया गया था.

Advertisement

फाउंडेशन डे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस मौके पर हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एसई हस्नीयान मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान 2013 और 2014 के अंडरग्रेजुएट टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार का सबसे बड़ा शैक्षणिक केंद्र होने के बावजूद भी उच्च शिक्षा के लिहाज से स्टूडेंट्स के लिए यहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. यूनिवर्सिटी के टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष पी के पोद्दार ने कहा, 'तमाम मांगों के बावजूद भी यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्तर की सुविधा उपलब्ध नहीं है.'

दो साल बाद यूनिवर्सिटी अपना शताब्दि समारोह मनाएगी. यहां के शिक्षकों की कोशिश है कि तब तक यहां कुछ पर्याप्त सुधार किए जाएं.

Advertisement
Advertisement