पटना यूनिवर्सिटी ने मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.Ed) के एंट्रेंस टेस्ट (MEET 2014) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. फॉर्म भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएड की डिग्री आवश्यक है.
जनरल कैटगरी के वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिनके बीएड में 55 फीसदी अंक हैं. वहीं एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट दी गई है यानी इन उम्मीदवारो के पास बीएड में 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
चयन प्रक्रिया
एंट्रेस टेस्ट के स्कोर कार्ड के आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
पटना यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी कॉलेज से 200 रुपये देकर आवेदन फॉर्म खरीद सकते हैं. फॉर्म को पटना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी डाउनलोड भी किया जा सकता है. कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, पटना यूनिवर्सिटी के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनेंगे. फॉर्म स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के द्वारा जमा किया जाएगा.
एंट्रेस टेस्ट फीस
जनरल कैटगरी और ओबीसी के लिए फीस 600 रुपये तथा एस/एसटी उम्मीदवारों को 450 रुपये की फॉर्म फीस चुकानी होगी.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2014 है.
एडमिट कार्ड 20 से 30 अक्टूबर के बीच जारी किए जाएंगे
MEET की परीक्षा 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा के परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को होगी
संपर्क पता-
पटना यूनिवर्सिटी
बड़ीपथ, दरियापुर
पटना- 800005, बिहार
कार्यालय फोन नं- 0612-2670531