अमेरिका के पॉल बीटी ने साल 2016 के मैन बुकर पुरस्कार जीत लिया है. उनका नॉवेल 'द सेलआउट' अमेरिका की नस्लीय राजनीति पर करारा व्यंग्य माना जाता है. पॉल मैन बुकर पुरस्कार जीतने वाले पहले अमेरिकी हैं.
पॉल बीटी की उम्र 54 साल है और वे अमेरिका की बहुप्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में शिक्षक हैं. उनका नॉवेल अमेरिका के भीतर रंग, नस्ल और क्लास पर आधारित राजनीति का ब्यौरा और कटाक्ष माना जाता है. उनकी नॉवेल 'द सेलआउट' को नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि वे अपनी किताब को व्यंग्य नहीं मानते.
Delighted to announce our #ManBooker2016 winner is The Sellout by Paul Beatty: https://t.co/wmbl4QT7aV pic.twitter.com/u93YtHluvV
— Man Booker Prize (@ManBookerPrize) October 25, 2016
बॉब डिलन ने जीता साहित्य का नोबेल
यह पॉल बीटी द्वारा लिखा गया चौथा नॉवेल है. इससे पहले वे स्लंबरलैंड, टफ और द व्हाइट ब्वॉय शफल नाम से तीन नॉवेल लिख चुके हैं. इसके अलावा वे कविता लिखने के भी शौकीन हैं और उनकी कविताओं पर आधारित दो किताबें बाजार में पहले ही आ चुकी हैं.