scorecardresearch
 

नौकरी नहीं मिलने पर लोग कहते हैं ये 10 बातें

अगर सरकारी नौकरी मिलने में देर हो रही है तो लोग आपसे जरूर कहते होंगे ये 10 बातें...

Advertisement
X
Question marks
Question marks

सतीश करीब तीन सालों से बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहा था लेकिन हर बार थोड़ी सी चूक के कारण नौकरी नहीं मिल रही थी. वह खुद तो निराश नहीं था लेकिन लोगों के सवाल दिन ब दिन बढ़ते जा रहे थे. वह अपनी पढ़ाई को लेकर काफी फोकस था मगर लोगों की बातों से उसे काफी तकलीफ मिलती थी.

Advertisement

कभी -कभी वह सोचने लगता था कि दुनिया में नौकरी ही सबकुछ है. अगर नौकरी न मिली तो इसका मतलब मैंने पढ़ाई ही नहीं की. लेकिन, सतीश के हौसले को उसके पड़ोसी तोड़ नहीं पाए. चार सालों की कठिन मेहनत के बाद सतीश को एक सरकारी बैंक में नौकरी मिल ही गई.

अगर सरकारी नौकरी मिलने में देर हो रही है तो लोग आपसे जरूर कहते होंगे ये 10 बातें

1. अच्छा, तो तुम्हारी इस बार भी सरकारी नौकरी नहीं लगी. अब क्या सोचा है भविष्य के बारे में.

2. देखो, सरकारी नौकरी पाना बच्चों का खेल नहीं है. तुमसे न हो पाएगा बेटा. लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठते हैं.

3. अब भी समय है. पढ़ाई-लिखाई छोड़ो और कहीं छोटी-मोटी नौकरी कर लो.

4. जिंदगी भर पढ़ते रहोगे क्या? शादी कर लो सरकारी नौकरी का चक्कर छोड़ो.

Advertisement

5. क्यों मां-बाबूजी के रुपये बर्बाद कर रहे हो? नौकरी पाने का सपना छोड़ दो.

6. देखो शर्माजी का बेटा तुमसे छोटा है लेकिन पहली बार में उसे सरकारी नौकरी मिल गई. लड़का शुरू से ही पढ़ने में तेज था.

7. लड़की/लड़के के चक्कर में नहीं पड़े होते तो कब की नौकरी मिल गई होती.

8. जितना होना था हो गया, तुम्हारा भाग्य ही खराब है. तुम्हारे नसीब में नहीं है सरकारी नौकरी.

9. अब भी समय है. कोई बिजनेस शुरू कर लो.

10.  किसी साधु- महात्मा से मिल लो. वही बताएंगे कि तुम्हारे भाग्य में नौकरी लिखी हुई भी है या नहीं.

Advertisement
Advertisement