scorecardresearch
 

Periyar University: जारी हुए UG/PG के परिणाम, यहां ऐसे करें चेक

Periyar University: जारी हुए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) का रिजल्ट, ऐसे करें चेक ....

Advertisement
X
Periyar University release UG, PG November 2018 exam results
Periyar University release UG, PG November 2018 exam results

Advertisement

Periyar University Result 2018: पेरियार यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट  periyaruniversity.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.

बता दें, रिजल्ट जारी होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे हैं जिस वजह से साइट पर परिणाम देखने में आपको दिक्कत आ सकती है. यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन साल 2018 में नवंबर के महीने में हुआ था.

JEE Main: क्या है ड्रेस कोड, एग्जाम हॉल में इन चीजों पर रहेगा बैन

Periyar University Result 2018, ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  periyaruniversity.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- होम पर दिखने वाले  "Result"  लिंक पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 3- इसके बाद 'Periyar University UG PG Result 2018' लिंक पर क्लिक करें.

CBSE ने रिकॉर्ड समय में CTET का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें

स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement
Advertisement