scorecardresearch
 

कॉलेज से निकलने पर घरवालों ने नहीं किया सपोर्ट, अब इस शख्स ने कमाए 101 करोड़ रुपये

पीउडीपाई या कहें फेलिक्स कजेलबर्ग उस शख्स का नाम है जिसने यूट्यूब वीडियो के जरिए 101 करोड़ रुपये की कमाई की है. फोर्ब्स की ओर से 2016 में यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें फेलिक्स का नाम टॉप पर है.

Advertisement
X
यूट्यूब वीडियो के जरिए 101 करोड़ रुपये की कमाई की
यूट्यूब वीडियो के जरिए 101 करोड़ रुपये की कमाई की

Advertisement

पीउडीपाई या कहें फेलिक्स कजेलबर्ग उस शख्स का नाम है जिसने यूट्यूब वीडियो के जरिए 101 करोड़ रुपये की कमाई की है. फोर्ब्स की ओर से 2016 में यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें फेलिक्स का नाम टॉप पर है.

फेलिक्स ने 2010 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वे हॉट डॉग स्टैंड पर काम करते थे और उससे जो भी उसे कमाई होती थी वह उसे वीडियो बनाने में खर्च कर देते थे. कॉलेज से ड्रॉप आउट होने पर पेरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उन्हें टाइम मैगजीन की ओर से सबसे इंफ्लूएंशिल लोगों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है. यूट्यूब वीडियोज को 1000 करोड़ व्यूज तक पहुंचाने वाले भी फेलिक्स पहले शख्स थे.

Advertisement

फेलिक्स के यूट्यूब चैनल का नाम है PewDiePie. उन्होंने दिस बुक्स लव्स यू नाम से किताब भी लिखी है जिसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने बेस्टसेलर बताया था.

उनके चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement