यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी UGC ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी कि PhD की डिग्री मान्य नहीं होगी.
ये है देश की 23 फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट...रहें सावधान
सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि केवल फुल टाइम और पार्ट टाइम प्रोग्राम्स को ही डिग्री माना जाएगा.
गौरतलब है कि ज्यादातर यूनिवर्सिटी पीएचडी के लिए फुल टाइम कोर्स ही कराती हैं. लेकिन कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं जो डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पीएचडी करने की सुविधा अब भी दे रही हैं. इनमें इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (वाइसीएमओयू) का नाम मुख्य है.
इंजीनियरिंग करने वाले 60 फीसदी छात्र बेरोजगार
अब इस नए सर्कुलर के आने के बाद इनके पीएचडी के कोर्स की डिग्री पर बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है.