सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) में न केवल स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है बल्कि पीएचडी करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि NIT में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 2013 में 75,719 थी जो वर्ष 2014 में बढ़ कर 84,441 हो गई.इसी तरह इन संस्थानों में पीएचडी करने वाले छात्रों की संख्या वर्ष 2013 में 5,240 थी जो वर्ष 2014 में बढ़ कर 6,130 से अधिक हो गई.
उन्होंने बताया कि दिसंबर 2014 में इन संस्थानों में फैकल्टी की संख्या 4,659 थी और किसी भी फैकल्टी में संख्या खाली न रहे इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं.
स्मृति ने बताया कि एनआईटी के कुलाध्यक्ष की हैसियत से राष्ट्रपति ने इन संस्थानों के निदेशकों की बैठक बुलाई थी जिसमें एनआईटी को विश्व की सबसे बेहतरीन संस्थाओं के समकक्ष बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और फैकल्टी के विकास के लिए अपेक्षित कदम उठाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.