scorecardresearch
 

फिजिक्‍स ऑनर्स में भी है बेहतर भविष्‍य

आज के युवाओं का झुकाव फिजिक्स की तरफ देखा जा रहा है. शायद इसीलिए क्योंकि वह जानते हैं कि इस विषय के साथ वह अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है. इस कोर्स के साथ शिक्षण, नैनो टेक्‍नोलॉजी, न्‍यूक्‍लीयर साइंस और डिफेंस में जाया जा सकता है.

Advertisement
X
डीयू
डीयू

साइंस कोर्स में फिजिक्स ऑनर्स को लेकर हमेशा ही छात्रों में दुविधा रही है. इतनी पढाई के बाद उनके लिए करियर में आगे क्या कुछ विकल्‍प हैं और हर दिन बदलती दुनिया में फिजिक्स टेक्नोलॉजी में क्या कुछ नया स्कोप है. क्या बेहतर भविष्य के लिए यह विषय बिल्कुल सही है? इसी तरह के तमाम सवाल छात्र के जेहन में आते हैं.

Advertisement

डीयू में एडमिशन का सिलसिला जारी है. छात्रों की भीड़ लगी है, हर कोई अपने मनपंसद विषय के साथ डीयू का हिस्सा बनना चाह रहा है. यहां पर वह छात्र भी मौजूद है जो फिजिक्स ऑनर्स सबजेक्ट में एडमिशन लेना चाहते है. आज के युवाओं का झुकाव फिजिक्स की तरफ देखा जा रहा है. शायद इसीलिए क्योंकि वह जानते हैं कि इस विषय के साथ वह अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते है.

हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. प्रद्युमन कहते हैं, 'यह विषय यूनिवर्सल है और टेक्नोलॉजी के लिए अच्छा है. भविष्‍य में इस कोर्स के साथ शिक्षण, नैनो टेक्‍नोलॉजी, न्‍यूक्‍लीयर साइंस और डिफेंस में जाया जा सकता है.' इस कोर्स में एडमिशन के लिए 3 विषयों में 55 प्रतिशत या उससे ज्यदा होना जरूरी है और साथ ही इस कोर्स के लिए बारहवीं में अंग्रेजी का होना अनिवार्य है. डीयू में रामजस, हिंदू, हंसराज, किरोड़ीमल समेत 22 कॉलेजों में फिजिक्स ऑनर्स कोर्स मौजूद है.

Advertisement
Advertisement